Hamirpur News : साधारण स्कूटर, शाही सवारी; VIP नंबर प्लेट के लिए व्यक्ति ने खर्च किए 14 लाख
हमीरपुर, 21 जून (भाषा)
Hamirpur News : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के एक व्यवसायी उस समय सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने अपने नए स्कूटर के लिए एक खास रजिस्ट्रेशन नंबर पाने की खातिर 14 लाख रुपये चुकाए। इस पसंदीदा नंबर के लिए दो लोगों ने बोली लगाई, लेकिन संजीव कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 50,000 रुपये से पछाड़ते हुए नंबर हासिल किया।
संजीव कुमार ने नंबर मिलने के बाद कहा कि आधुनिक जीवनशैली और जुनून की कोई कीमत नहीं होती। एचपी-21 हमीरपुर जिले के बड़सर राजस्व उपमंडल का नंबर है। मैं खुश हूं कि मुझे अपने स्कूटर के लिए एचपी-21 सी-0001 नंबर मिला।
गौर करने वाली बात यह है कि व्यवसायी ने यह भारी रकम किसी महंगे वाहन के लिए नहीं, बल्कि एक लाख रुपये की स्कूटी के लिए चुकाई है। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में किसी दोपहिया वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए यह संभवत: अब तक की सबसे बड़ी कीमत है।