Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Hypnotic Hackers Gang : दिल्ली में सम्मोहन ठग गैंग का भंडाफोड़, महिलाओं को बना रहे थे निशाना

दिल्ली में महिलाओं को सम्मोहन के जरिए ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

Hypnotic Hackers Gang : दिल्ली के रनहोला इलाके में महिलाओं को कथित तौर पर सम्मोहन के जरिए ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दो महिलाओं समेत 3 को गिरफ्तार किया हैं।

आरोपियों की पहचान लक्ष्मण (50), उसकी पत्नी और बहू के रूप में हुई है। वे बाजारों में सोने के आभूषण पहनने वाली महिलाओं को निशाना बनाते थे। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने बताया कि दोनों महिलाओं में से एक आरोपी दोस्ताना बातचीत में उलझाकर कपड़े में लिपटी नकदी जैसी दिखने वाली चीज दिखाती थी, ताकि छिपे खजाने का भ्रम पैदा हो।

Advertisement

इसी दौरान गिरोह के सदस्य महिला के आभूषण चुरा लेते और फरार हो जाते। बाद में ये आभूषण बेच दिए जाते थे। विकास नगर की नाला रोड स्थित साई बाबा मंदिर के पास पुलिस ने 21 जुलाई को आरोपियों को संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त देखा। आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें दबोच लिया गया।

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने 17 जुलाई को एक महिला को ठगने की बात स्वीकार की है। रनहोला थाने में 18 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था। फिलहाल चोरी का सामान बरामद करने और खरीदारों की पहचान की जा रही है।

Advertisement
×