Hyderabad: हैदराबाद में जन्माष्टमी शोभायात्रा में बड़ा हादसा, करंट लगने से 5 की मौत
Janmashtami Procession: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रविवार देर रात हैदराबाद के रामंतापुर क्षेत्र में निकली शोभायात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान एक रथ हाईटेंशन बिजली की तारों के संपर्क में आ गया, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
पुलिस के अनुसार, घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। उप्पल पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया, “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा के दौरान बिजली का करंट लगने से पांच लोगों की मौत हो गई और चार घायल हुए। घायलों का इलाज जारी है।”
इस दर्दनाक घटना पर बीआरएस कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने गहरा शोक जताया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “यह बेहद हृदयविदारक है कि कृष्णा यादव, श्रीकांत रेड्डी, सुरेश यादव, रुद्र विकस और राजेंद्र रेड्डी ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई।” उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की अपील की।
रामाराव ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन को उचित सावधानियां बरतनी होंगी। हाल ही में महबूबनगर जिले में भी एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत और 10 से अधिक घायल हुए थे, जब एक ट्रैवल बस मचारम फ्लाईओवर पर एक ट्रक से टकरा गई थी।