Hyderabad Family US Accident अमेरिका में ट्रक से टकराई कार, हैदराबाद के चार सदस्यीय परिवार की जलकर मौत
ट्रिब्यून वेब डेस्क
चंडीगढ़, 8 जुलाई
अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक दर्दनाक सड़क हादसे में हैदराबाद निवासी चार सदस्यीय परिवार की मौत हो गई। परिवार छुट्टियां मनाने अमेरिका गया था और अटलांटा से डलास लौटते समय उनकी कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई।
मृतकों की पहचान तेजस्विनी श्री वेंकट और उनके दो बच्चों के रूप में हुई है। यह हादसा सोमवार को हुआ जब परिवार अटलांटा में रिश्तेदारों से मिलने के बाद डलास लौट रहा था। उसी दौरान उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई और भीषण आग की चपेट में आ गई।
स्थानीय पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई, लेकिन तब तक कार में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी।
शवों को भारत लाने की तैयारी
अधिकारियों के अनुसार, परिवार के पार्थिव शरीरों को भारत लाने के लिए राजनयिक स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हैदराबाद में उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।