हैदराबाद जा रहा विमान विशाखापत्तनम में कराया गया लैंड, पक्षी से टक्कर की आशंका
विशाखापत्तनम से हैदराबाद जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को आज बीच हवा में पक्षी से कथित तौर पर टकराने के बाद इंजन में आई समस्या के मद्देनजर यहां आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा। विमान में 103 यात्री सवार थे।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक एस राजा रेड्डी ने बताया कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 2658 के पायलट ने विमान को आपातकालीन स्थिति में उतारने का अनुरोध किया। हैदराबाद जाने के बजाय बीच रास्ते से विशाखापत्तनम लौट आया। रेड्डी ने कहा कि विशाखापत्तनम से उड़ान भरने के बाद पायलट ने इंजन में कुछ समस्या की सूचना दी।
उसने विमान को आपातकालीन स्थिति में उतारने का अनुरोध किया। विशाखापत्तनम लौट आया। विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमानन कंपनी यात्रियों को हैदराबाद पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है।
रेड्डी के मुताबिक, विमान दोपहर 2.38 बजे विशाखापत्तनम से हैदराबाद के लिए रवाना हुआ था और अपराह्न तीन बजे लौट आया। इस अवधि में विमान ने केवल 10 समुद्री मील की दूरी तय की। ऐसा संदेह है कि पक्षी से टकराने की घटना उड़ान भरते समय हुई।