सीरियल किलर पूनम पर पति ने दर्ज कराया केस
चार मासूमों की जान ले चुकी गांव भावड़ की पूनम के खिलाफ अब उसके पति नवीन ने बरोदा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने शिकायत में कहा है कि पूनम ने उनके पहले बेटे शुभम और भानजी इशिका की पानी में डुबोकर हत्या की थी।
इन दोनों बच्चों की मौत 12 जनवरी, 2023 को गांव भावड़ में हुई थी और उस समय मामला स्पष्ट न होने के कारण पोस्टमार्टम तक नहीं किया गया था। गत एक दिसंबर को पानीपत के नौल्था गांव में छह वर्षीय बच्ची विधि की हत्या के आरोप में पूनम की गिरफ्तारी के बाद उसके पुराने अपराधों का खुलासा हुआ।
इस बीच, बरोदा थाना प्रभारी धर्मबीर सिंह की टीम शुक्रवार को एफएसएल विशेषज्ञों के साथ गांव भावड़ पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच की।
जेल में हुई काउंसलिंग
पानीपत (हप्र) : चार बच्चों की हत्यारोपी पूनम पानीपत जेल में शुक्रवार को भी महिला बंदियों के साथ सामान्य नजर आई। वह महिला बंदियों के साथ रूटीन में खाना भी खा रही है। जेल में उसकी काउंसलिंग की जा रही है। सूत्रों के अनुसार काउंसलिंग के दौरान किसी तांत्रिक की बात भी सामने आई है। जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि काउंसलिंग करने वाले डाॅक्टर ने पूनम का विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा है। इसलिए महिला वार्ड की इंचार्ज समेत सारे स्टाफ को उसकी विशेष रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं, एफएसएल टीम इंचार्ज डाॅ. नीलम ने गांव सिवाह में पूनम के चचेरे भाई दीपक के घर का मुआयना किया, जिसकी 6 वर्षीय बेटी जिया की गत 19 अगस्त को पानी की होदी में डुबोकर हत्या की गई थी। सेक्टर-29 थाना प्रभारी अनिल भी एफएसएल टीम के साथ रहे।
मनोचिकित्सक की मौजूदगी में होगी पूछताछ
पुलिस पूनम से इस पुराने दोहरे हत्याकांड में विस्तृत पूछताछ की तैयारी कर रही है। इसके लिए उसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा। गोहाना के एसीपी राहुल देव ने कहा कि अदालत से अनुमति मिलते ही पूनम से पूछताछ की जाएगी। पुलिस मनोचिकित्सक की उपस्थिति में पूछताछ करेगी, ताकि उसके मानसिक हालात और वारदातों के पीछे की मंशा का सही आकलन हो सके।
