पत्नी का कटा सिर ले जा रहा पति गिरफ्तार
बाराबंकी, 16 फरवरी (एजेंसी) जिले के कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम बसारा में शुक्रवार को पत्नी का सिर काटने के बाद उसे लेकर पुलिस के पास जा रहे पति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने...
Advertisement
बाराबंकी, 16 फरवरी (एजेंसी)
जिले के कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम बसारा में शुक्रवार को पत्नी का सिर काटने के बाद उसे लेकर पुलिस के पास जा रहे पति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि फतेहपुर कोतवाली के बसारा गांव का निवासी अनिल कनौजिया की शादी आठ वर्ष पूर्व वंदना से हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। अनिल को शक था कि उसकी पत्नी के साथ किसी युवक के अवैध संबंध हैं और दोनों में इस बात को लेकर झगड़ा होता था। एसपी ने बताया कि आज प्रातः विवाद के बाद अनिल ने वंदना की धारदार हथियार बांके से गला काटकर कथित तौर पर हत्या कर दी। उसके बाद अनिल एक हाथ में वंदना का कटा सिर और दूसरे हाथ में बांका लेकर इसरौली चौकी जा रहा था उसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Advertisement
Advertisement
