Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Humaira Asghar Death: 'तमाशा घर' की चमक से तनहाई की त्रासदी तक, हुमैरा असगर की मौत बनी कहानी

चंडीगढ़, 11 जुलाई (वेब डेस्क) Humaira Asghar Death: पाकिस्तानी मॉडल और टीवी अभिनेत्री हुमैरा असगर अली का शव उनके कराची स्थित अपार्टमेंट से बरामद किया गया, जहां वे संभवतः पिछले नौ महीनों से मृत पड़ी थीं। पुलिस को यह शव...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 11 जुलाई (वेब डेस्क)

Humaira Asghar Death: पाकिस्तानी मॉडल और टीवी अभिनेत्री हुमैरा असगर अली का शव उनके कराची स्थित अपार्टमेंट से बरामद किया गया, जहां वे संभवतः पिछले नौ महीनों से मृत पड़ी थीं। पुलिस को यह शव एक कोर्ट-आदेशित बेदखली के दौरान मिला, जिससे पूरे पाकिस्तान के मनोरंजन जगत में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई है।

Advertisement

जांच अधिकारियों के अनुसार, हुमैरा की आखिरी कॉल अक्टूबर 2024 में की गई थी। अपार्टमेंट में बिजली अक्टूबर में काट दी गई थी और रसोई में रखे खाद्य पदार्थ छह महीने से अधिक पुराने थे। शरीर सड़ चुका था और पानी की पाइपें सूखी थीं, जिससे यह स्पष्ट है कि उनकी मृत्यु बहुत पहले हो चुकी थी।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इतने लंबे समय तक उनकी गैरमौजूदगी पर किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई। न तो पड़ोसियों ने संदेह जताया और न ही उनके परिजनों ने कोई खोजबीन की। द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस रिपोर्टों से पता चलता है कि उसके पिता सहित उसके कुछ करीबी परिवार के सदस्यों ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है।

इस हृदयविदारक घटना ने ‘शहरी अकेलेपन’ और सामाजिक उपेक्षा जैसे गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक्ट्रेस उस्मान खालिद बट ने एक्स पर लिखा, "हम संवेदनशीलता खो चुके हैं। हर मौत एक क्लिक, एक विचार बन चुकी है, पर ये महिलाएं इंसान थीं, सिर्फ हैशटैग नहीं।"

अभिनेत्री ज़ारा तरीन ने भी लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर प्रवचन देने से बेहतर है कि वे अपने आसपास के लोगों से जुड़ें और संपर्क में रहें।

हुमैरा असगर ने 2022 में ARY डिजिटल के रियलिटी शो 'तमाशा घर' से पहचान पाई थी और 2023 में उन्हें नेशनल वुमन लीडरशिप अवॉर्ड्स में 'बेस्ट इमर्जिंग टैलेंट' और 'राइजिंग स्टार' का सम्मान भी मिला था।

सिंध सरकार के संस्कृति विभाग और कई कलाकारों ने हुमैरा को सम्मानजनक अंतिम संस्कार देने की बात कही है।

Advertisement
×