ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पानीपत फैक्टरी में भीषण आग, जिंदा जला ड्राइवर

पानीपत, 19 अप्रैल (हप्र) पानीपत के पुराना औद्योगिक थाना एरिया में रिफाइनरी रोड पर कॉटन वेस्ट की फैक्टरी 'मोदी ट्रेडिंग कंपनी' में शनिवार शाम भीषण आग लग गयी। एक चिंगारी ने चंद सेकंड में ही विकराल रूप ले लिया। फैक्टरी...
पानीपत में शनिवार रात फैक्टरी में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश करते दमकल कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 19 अप्रैल (हप्र)

पानीपत के पुराना औद्योगिक थाना एरिया में रिफाइनरी रोड पर कॉटन वेस्ट की फैक्टरी 'मोदी ट्रेडिंग कंपनी' में शनिवार शाम भीषण आग लग गयी। एक चिंगारी ने चंद सेकंड में ही विकराल रूप ले लिया। फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारियों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। फैक्टरी मालिक का ड्राइवर अंदर ही आग में फंस गया, जिसे काफी देर बाद निकाला जा सका। उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान आशीष के रूप में हुई है। पानीपत, सोनीपत, करनाल और पानीपत के एनएफएल व रिफाइनरी की करीब 15 अग्निशमन गाडियां आग बुझाने में जुटी रहीं, लेकिन रात 10 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका।

Advertisement

फैक्टरी के मालिक दीपक गोयल मूल रूप से जींद जिले के सफीदों के रहने वाले हैं और फिलहाल पानीपत के एल्डिको में रहते हैं। आग से फैक्टरी की बिल्डिंग को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा तैयार व कच्चा माल भी जल कर राख हो गया। फैक्टरी में लगी मशीनें भी आग की भेंट चढ़ गयीं।

फायर बिग्रेड के नोडल अधिकारी अमित गोस्वामी ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंच गयीं, लेकिन आग के विकराल रूप को देखते हुए पानीपत के अलावा सोनीपत, करनाल, रिफाइनरी व एनएफएल से भी गाडियां बुलाई गयीं।

Advertisement