Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

New Delhi Railway Station पर भारी भीड़ से हलचल, हर तरफ अफरातफरी का माहौल; ट्रेनों के प्रस्थान में देरी बनी वजह

New Delhi Railway Station पर भारी भीड़ से हलचल, हर तरफ अफरातफरी का माहौल; ट्रेनों के प्रस्थान में देरी बनी वजह
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 23 मार्च (ट्रिन्यू)

New Delhi Railway Station : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक बार फिर भगदड़ मच गई। दरअसल, कुछ ट्रेनों के प्रस्थान में देरी होने की वजह से प्लेटफार्म नंबर 12 और 13 पर यात्री एकत्रित होना शुरू हो गए। मौके पर स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि क्राउड मैनेजमेंट को चुनौती महाकुंभ के दौरान देखी गई अव्यवस्था जैसी प्रतीत होने लगी।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शिव गंगा एक्सप्रेस का प्रस्थान रात 8:05 बजे निर्धारित था। वह देरी के चलते 9:20 पर रवाना हुई। वहीं स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का समय 9:15 था, लेकिन वह पहले से ही प्लेटफार्म पर खड़ी थी। लखनऊ मेल का प्रस्थान रात 10 बजे था। ये ट्रेन भी लेट थी। मगध एक्सप्रेस 9:05 बजे प्रस्थान करने वाली थी, लेकिन वह प्लेटफार्म पर खड़ी ही नहीं थी।

उल्लेखनीय है कि, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिछले महीने 15 फरवरी को भगदड़ मच गई थी। इस दौरान 18 यात्रियों की मौत हो गई थी। मामले में एक्शन लेते हुए रेलवे प्रशासन ने 5 अधिकारियों को पदों से हटा दिया था।

Advertisement
×