मणिपुर में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद
मणिपुर में जारी असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे तलाशी अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि चुराचांदपुर और इंफाल पश्चिम जिलों में बुधवार...
Advertisement
मणिपुर में जारी असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे तलाशी अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि चुराचांदपुर और इंफाल पश्चिम जिलों में बुधवार को की गई कार्रवाई में अत्याधुनिक राइफल से लेकर ग्रेनेड और वायरलेस सेट तक बरामद हुए।
चुराचांदपुर जिले से बरामदगी
- एम-16 स्वचालित राइफल (मैगजीन सहित)
- दो सिंगल बैरल राइफल
- दो 9 एमएम पिस्तौल (मैगजीन सहित)
- ‘पोम्पी’ नामक देसी मोर्टार
- दो हैंड ग्रेनेड
- तीन 12 बोर खाली राउंड
- दो वायरलेस सेट
इंफाल पश्चिम जिले से बरामदगी
- .303 स्नाइपर राइफल (लेंस सहित)
- एक 9 एमएम पिस्तौल
- एक .32 पिस्तौल (मैगजीन सहित)
- दो सिंगल बैरल बंदूकें
- छह हैंड ग्रेनेड
- पांच डेटोनेटर और दो ग्रेनेड
- छह मैगजीन और छह रेडियो सेट
- 60 से अधिक जिंदा कारतूस
पुलिस के अनुसार, बरामद हथियारों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन्हें कहां से लाया गया और किन लोगों के पास उपयोग के लिए रखे गए थे। सुरक्षा एजेंसियों ने साफ किया है कि राज्य में शांति व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सख्ती से कुचला जाएगा।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×