Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

HTET Exam : 30 व 31 जुलाई को आयोजित होगी परीक्षा, आज से, संबंधित स्कूल-कॉलेजों में रहेगा अवकाश; अनिवार्य है अध्यापक पात्रता परीक्षा

673 परीक्षा केंद्र बनाए, 4 लाख से अधिक देंगे एग्जाम

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

HTET Exam : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 30 व 31 जुलाई को आयोजित की जाने वाली प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर 30 जुलाई को परीक्षा केंद्र वाले स्कूल व कालेजों में अवकाश रहेगा। हालांकि 31 जुलाई को शहीद उद्यम सिंह शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश के चलते स्कूल व कालेज बंद रहेंगे।

विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन दोनों दिनों परीक्षा केंद्रों वाले स्कूलों में अवकाश सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, शिक्षा निदेशालय की ओर से परीक्षा के सफल संचालन को लेकर निर्देश जारी किए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर को लेकर प्रदेशभर में 673 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा केंद्रों पर चार लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

Advertisement

लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 30 जुलाई (बुधवार) को सांय 3:00 बजे से 5:30 बजे तक संचालित होगी। लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा 31 जुलाई (वीरवार) को प्रात: 10:00 बजे से 12:30 बजे तक संचालित होगी। इसी दिन यानी 31 जुलाई (वीरवार) को सांय 3:00 बजे से 5:30 बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा संचालित होगी। परीक्षा को नकल रहित संपन्न कराने को लेकर बोर्ड द्वारा फुलप्रूफ तैयारियां की गई हैं।

Advertisement

किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधियों से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित हाईटैक कंमाड एंड कंट्रोल सेंटर से परीक्षा केंद्रों की लाइव निगरानी की जाएगी। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्वेटयर का इस्तेमाल किया जाएगा और परीक्षा केंद्रों के आस-पास पुलिस द्वारा पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर के माध्यम से फ्रिस्किंग होगी और बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा।

Advertisement
×