मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

HPSC ने घोषित किए असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के नतीजे, 89 सफल उम्मीदवारों की सूची जारी

Assistant Professor Recruitment Result: कोर्ट केस और विभागीय स्पष्टीकरण के कारण कुछ पद खाली रहे
Assistant Professor Recruitment Result
Advertisement

Assistant Professor Recruitment Result: हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने लंबे इंतजार के बाद कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजिकल एजुकेशन) भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग ने इन पदों के लिए 6 अक्तूबर को ही इंटरव्यू लिए थे। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब नतीजे घोषित किए हैं। इस भर्ती के तहत कुल 126 पदों पर नियुक्तियां प्रस्तावित थीं, जिनमें से 89 पदों का परिणाम घोषित किया गया है।

एचपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, चार पद न्यायालय में विचाराधीन मामले के चलते अस्थायी रूप से रिक्त रखे गए हैं। वहीं एक पद विभाग की ओर से आवश्यक जानकारी उपलब्ध न कराए जाने के कारण फिलहाल रोक दिया गया है। आयोग ने बताया कि जैसे ही विभागीय स्थिति स्पष्ट होगी, उस पद का परिणाम भी घोषित किया जाएगा।

Advertisement

भर्ती के लिए उम्मीदवारों से निर्धारित योग्यता के तहत किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिकल एजुकेशन विषय में मास्टर डिग्री अनिवार्य थी। इसके साथ ही, उम्मीदवार का शैक्षणिक रिकॉर्ड संतोषजनक होना चाहिए और उसे मैट्रिक या उच्च शिक्षा स्तर पर हिंदी व संस्कृत का ज्ञान होना अनिवार्य था।

2024 में शुरू हुई थी भर्ती प्रक्रिया

एचपीएससी ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त, 2024 से शुरू की थी, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त रखी गई थी। इसके बाद आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू आयोजित किए। 6 अक्टूबर तक इंटरव्यू पूरे होने के बाद 7 अक्टूबर को फाइनल परिणाम जारी कर दिया गया।

57700 से 1,82,400 रुपए तक वेतन

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए वेतनमान सातवें वेतन आयोग के अनुसार 57,700 रुपए से लेकर 1,82,400 रुपए प्रति माह निर्धारित किया गया है। आयु सीमा 21 से 42 वर्ष के बीच रखी गई थी, जिसमें आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी गई। जारी परिणाम में यह तथ्य भी सामने आया है कि सामान्य वर्ग की सूची में आरक्षित वर्ग के दो उम्मीदवारों ने अपनी योग्यता के बल पर स्थान प्राप्त किया है।

हरियाणा लोक सेवा आयोग के इस निर्णय के बाद अब कॉलेजों में फिजिकल एजुकेशन के पदों पर नई नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है। आयोग ने कहा है कि रिक्त पदों का परिणाम न्यायिक और विभागीय औपचारिकताओं के पूर्ण होते ही घोषित कर दिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Assistant Professor Recruitment Resultharyana newsHaryana Public Service CommissionHaryana Recruitment ResultHindi NewsHPSCअसिस्टेंट प्रोफेसर भर्तीएचपीएससीहरियाणा भर्ती परिणामहरियाणा लोक सेवा आयोगहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments