ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

HP Ban on Reels : स्कूल टीचर और स्‍टूडेंट के लिए नया फरमान, हिमाचल में लगा रील्स व वीडियो बनाने पर बैन

हिमाचल में स्कूलों में अब शिक्षक और विद्यार्थी नहीं बना सकेंगे वीडियो रील्स, शिक्षा विभाग ने सोशल मीडिया पर लगाई रोक
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/शिमला, 5 जनवरी

HP Ban on Reels : हिमाचल प्रदेश में स्कूलों में अब शिक्षक और विद्यार्थी वीडियो रील्स नहीं बना सकेंगे। शिक्षा विभाग में शिक्षण संस्थानों खासकर स्कूलों में विद्यार्थियों द्वारा वीडियो रील्स बनाने पर रोक लगा दी है ताकि विद्यार्थी इस तरह के कामों के बजाय पढ़ाई और खेलकूद सहित अन्य सकारात्मक गतिविधियों पर ध्यान लगा सके।

Advertisement

हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक का यह निर्णय उस बढ़ती समस्या के समाधान के रूप में सामने आया है, जब कुछ शिक्षक और कर्मचारी स्कूल के समय में छात्रों का ध्यान शैक्षिक गतिविधियों से हटा कर सोशल मीडिया के जरिए समय बर्बाद कर रहे थे।

शिक्षा निदेशक के आदेश में कहा गया है कि यह गतिविधियां न केवल विद्यार्थियों को शैक्षिक लक्ष्यों से भटकाती हैं, बल्कि उनके मानसिक विकास पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं। ऐसे में स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस पर कड़ी निगरानी रखें और सुनिश्चित करें कि छात्र अपनी ऊर्जा को शैक्षिक, खेलकूद और सह पाठ्यक्रम गतिविधियों में लगाएं।

हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत के. शर्मा ने इस मामले में स्कूलों के प्रमुखों से व्यक्तिगत ध्यान देने का आह्वान किया है। उनका कहना है कि यह कदम छात्रों को एक सकारात्मक और विकासात्मक दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए उठाया गया है ताकि वे न केवल अच्छे छात्र बनें, बल्कि अच्छे नागरिक भी बन सकें।

इस फैसले का उद्देश्य छात्रों को स्वस्थ और उद्देश्यपूर्ण गतिविधियों में संलग्न करना है, जिससे उनका समग्र विकास हो सके और भविष्य में वे अपने राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

Advertisement
Tags :
ban on videos and reelshimachal governmenthimachal newsHimachal Pardesh newsHimachal PradeshHP Ban on Reelsschool StudentsSchool teachers