मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Houston Murder Case भारतीय छात्र की टेक्सास में गोली मारकर हत्या, संदिग्ध गिरफ्तार

Houston Murder Case  अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक भारतीय छात्र की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात शुक्रवार रात फोर्ट वर्थ के एक गैस स्टेशन पर हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 23 वर्षीय...
Advertisement

Houston Murder Case  अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक भारतीय छात्र की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात शुक्रवार रात फोर्ट वर्थ के एक गैस स्टेशन पर हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 23 वर्षीय रिचर्ड फ्लोरेज को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से स्थानीय भारतीय-अमेरिकी समुदाय में गहरा शोक और भय का माहौल है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान चंद्रशेखर पोल (28) के रूप में की गई है, जो पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट-टाइम नौकरी कर रहा था। आरोपी ने कथित तौर पर ईस्टचेज पार्कवे स्थित गैस स्टेशन पर पोल को गोली मार दी और वहां से फरार हो गया। कुछ ही देर बाद पुलिस ने उसे ट्रैक कर हिरासत में ले लिया।

Advertisement

फोर्ट वर्थ पुलिस प्रवक्ता ब्रैड पेरेज ने बताया कि आरोपी ने भागते समय लगभग एक मील दूर एक अन्य वाहन पर भी गोली चलाई, हालांकि उसमें कोई घायल नहीं हुआ। इसके बाद वह पास की ‘मेडोब्रुक ड्राइव’ कॉलोनी में घुसने की कोशिश करते हुए गेट से टकरा गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसे तुरंत दबोच लिया और उसकी कार से एक बंदूक बरामद की।

स्थानीय चैनल ‘एनबीसीडीएफडब्ल्यू न्यूज’ के अनुसार, आरोपी इस समय अस्पताल में भर्ती है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। टारंट काउंटी मेडिकल एग्जामिनर कार्यालय ने पुष्टि की कि चंद्रशेखर पोल की मौके पर ही मौत हो गई थी।

अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी का मकसद अब तक स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है। इस बीच, ह्यूस्टन स्थित भारत का महावाणिज्य दूतावास पीड़ित परिवार के संपर्क में है और चंद्रशेखर के पार्थिव शरीर को भारत भेजने में सहयोग कर रहा है।

 

Advertisement
Tags :
Fort WorthIndian student murderTexas shootingअमेरिकाटेक्सासभारतीय छात्र हत्याह्यूस्टन
Show comments