Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Houston Murder Case भारतीय छात्र की टेक्सास में गोली मारकर हत्या, संदिग्ध गिरफ्तार

Houston Murder Case  अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक भारतीय छात्र की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात शुक्रवार रात फोर्ट वर्थ के एक गैस स्टेशन पर हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 23 वर्षीय...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Houston Murder Case  अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक भारतीय छात्र की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात शुक्रवार रात फोर्ट वर्थ के एक गैस स्टेशन पर हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 23 वर्षीय रिचर्ड फ्लोरेज को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से स्थानीय भारतीय-अमेरिकी समुदाय में गहरा शोक और भय का माहौल है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान चंद्रशेखर पोल (28) के रूप में की गई है, जो पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट-टाइम नौकरी कर रहा था। आरोपी ने कथित तौर पर ईस्टचेज पार्कवे स्थित गैस स्टेशन पर पोल को गोली मार दी और वहां से फरार हो गया। कुछ ही देर बाद पुलिस ने उसे ट्रैक कर हिरासत में ले लिया।

Advertisement

फोर्ट वर्थ पुलिस प्रवक्ता ब्रैड पेरेज ने बताया कि आरोपी ने भागते समय लगभग एक मील दूर एक अन्य वाहन पर भी गोली चलाई, हालांकि उसमें कोई घायल नहीं हुआ। इसके बाद वह पास की ‘मेडोब्रुक ड्राइव’ कॉलोनी में घुसने की कोशिश करते हुए गेट से टकरा गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसे तुरंत दबोच लिया और उसकी कार से एक बंदूक बरामद की।

Advertisement

स्थानीय चैनल ‘एनबीसीडीएफडब्ल्यू न्यूज’ के अनुसार, आरोपी इस समय अस्पताल में भर्ती है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। टारंट काउंटी मेडिकल एग्जामिनर कार्यालय ने पुष्टि की कि चंद्रशेखर पोल की मौके पर ही मौत हो गई थी।

अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी का मकसद अब तक स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है। इस बीच, ह्यूस्टन स्थित भारत का महावाणिज्य दूतावास पीड़ित परिवार के संपर्क में है और चंद्रशेखर के पार्थिव शरीर को भारत भेजने में सहयोग कर रहा है।

Advertisement
×