ED Raids AAP Leader अस्पताल निर्माण घोटाला : ईडी ने आप नेता सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर मारा छापा
ED Raids AAP Leader दिल्ली की राजनीति मंगलवार को उस समय गरमा गई जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक,...
ED Raids AAP Leader दिल्ली की राजनीति मंगलवार को उस समय गरमा गई जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीमें राष्ट्रीय राजधानी में करीब दर्जनभर स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही हैं।
यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस से संबंधित है। जांच का संबंध भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की उस पुरानी एफआईआर से बताया जा रहा है, जिसमें पिछली आप सरकार के कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं में अनियमितताओं के आरोप लगाए गए थे।
सौरभ भारद्वाज (45) दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हैं। उन पर लगे आरोपों को लेकर आप ने केंद्र सरकार पर सीधा निशाना साधा। पार्टी ने ईडी की छापेमारी को “ध्यान भटकाने की कोशिश” बताते हुए कहा कि यह केस उस समय का है जब भारद्वाज मंत्री भी नहीं थे। ईडी की तलाशी से जुड़े आधिकारिक ब्योरे का इंतजार है, लेकिन इस कार्रवाई ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।