राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई HR नंबर की कार, तीन महिलाओं सहित चार की मौत
जयपुर, 28 जून (एजेंसी) Road accident: राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब हरियाणा नंबर की...
Advertisement
जयपुर, 28 जून (एजेंसी)
Road accident: राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब हरियाणा नंबर की एक कार अचानक रुकने वाले ट्रक से टकरा गई।
Advertisement
पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार रात हाईवे पर घटी, जब एक ट्रक अचानक सड़क पर रुक गया। ट्रक के ठीक पीछे चल रही हरियाणा-नंबर प्लेट वाली कार तेज रफ्तार में थी और ब्रेक लगाने से पहले ही ट्रक में जा घुसी।
दौसा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सभी शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार हरियाणा के रोहतक से दौसा की ओर आ रही थी।
Advertisement
×