Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

UP के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-ट्रैक्टर टक्कर में 9 श्रद्धालुओं की मौत, 40 से अधिक घायल

Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर जिले में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक ट्रक की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है 42 अन्य घायल हैं। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बुलंदशहर जिले में ट्रक द्वारा तीर्थयात्रियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कथित तौर पर टक्कर मारने के बाद घटनास्थल के पास बुलंदशहर की ज़िलाधिकारी श्रुति, पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों के साथ। पीटीआई फोटो
Advertisement

Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर जिले में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक ट्रक की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है 42 अन्य घायल हैं। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार देर रात दो बजे के बाद बुलंदशहर-अलीगढ़ सीमा पर अरनिया बाईपास के पास उस समय हुई, जब एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पलट गई। उन्होंने बताया, ‘‘ट्रैक्टर-ट्रॉली में 61 लोग सवार थे, जो कासगंज जिले के रफातपुर गांव से राजस्थान के जाहर पीर में तीर्थयात्रा के लिए जा रहे थे।'' एसएसपी ने बताया कि घायलों को एक निजी अस्पताल सहित कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 43 अन्य विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से तीन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।'' पुलिस के अनुसार, 10 यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं। कुल घायलों में से 10 को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज, 10 को बुलंदशहर जिला अस्पताल और 23 को खुर्जा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में एक घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जिसके बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या नौ हो गई है।

मृतकों की पहचान ट्रैक्टर चालक ईयू बाबू (40), रामबेटी (65), चांदनी (12), घनीराम (40), मोक्षी (40), शिवांश (6), योगेश (50), विनोद (45) और लेखराज (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोपहर तक 18 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य का इलाज उपचार किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में यात्रियों को लाने ले जाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली के इस्तेमाल पर आधिकारिक रूप से प्रतिबंध है। फरवरी 2024 में कासगंज जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के जलाशय में पलटने से 23 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि घायलों में से 12 की उम्र 18 वर्ष से कम है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जिलाधिकारी श्रुति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और बाद में अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। पुलिस ने बताया कि हरियाणा में पंजीकृत ट्रक को जब्त कर लिया गया है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बुलंदशहर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने मृतकों के शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। पोस्ट में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित इलाज कराया जाए। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।'' मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी घायलों के इलाज का खर्च उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी।

Advertisement
×