Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महम में ग्रीन एक्सप्रेस-वे 152D पर भीषण हादसा, धुंध के बीच कई वाहन टकराए, एक की मौत

Vehicles collide on Green Expressway: ग्रीन एक्सप्रेस-वे 152डी पर रविवार सुबह घनी धुंध के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। हिसार–दिल्ली और रोहतक–भिवानी रोड की क्रॉसिंग के बीच एक के बाद एक दर्जनों वाहन आपस में टकरा गए। इस दर्दनाक...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Vehicles collide on Green Expressway: ग्रीन एक्सप्रेस-वे 152डी पर रविवार सुबह घनी धुंध के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। हिसार–दिल्ली और रोहतक–भिवानी रोड की क्रॉसिंग के बीच एक के बाद एक दर्जनों वाहन आपस में टकरा गए। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय एक्सप्रेस-वे पर दृश्यता बेहद कम थी। धुंध के चलते वाहन चालकों को आगे चल रहे वाहनों का अंदाजा नहीं लग पाया, जिससे अचानक ब्रेक लगने पर पीछे से आ रहे वाहन टकराते चले गए और देखते ही देखते लंबी दूरी तक वाहनों की कतार लग गई।

Advertisement

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। आसपास के ग्रामीणों ने भी राहत और बचाव कार्य में सहयोग किया। घायलों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisement

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद एक्सप्रेस-वे पर यातायात लंबे समय तक बाधित रहा, जिसे पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर धीरे-धीरे सुचारु कराया।

प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि धुंध के दौरान एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर सफर करते समय गति नियंत्रित रखें और फॉग लाइट का उपयोग करें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Advertisement
×