नूंह में दिल्ली-मुंबई Expressway पर भीषण हादसा, 6 सफाईकर्मियों की मौत, 5 गंभीर घायल
Delhi-Mumbai Expressway accident: सफाई कार्य में लगे थे मजदूर, पिकअप वाहन ने कुचला
गुरुग्राम, 26 अप्रैल (ट्रिन्यू)
Delhi-Mumbai Expressway accident: जिला नूंह के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के अंतर्गत इब्राहिमबास गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। सफाई कार्य में लगे 11 मजदूरों को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने कुचल दिया, जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ जब सभी मजदूर एक्सप्रेसवे की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर मजदूरों को टक्कर मारते हुए निकल गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। थोड़ी ही देर में सड़क पर भीड़ जमा हो गई। एंबुलेंस, सड़क सुरक्षा एजेंसी की टीमें और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमन सिंह ने बताया कि मृतकों की अभी औपचारिक पहचान नहीं हो सकी है, हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 5 मृतक खेड़ी कलां गांव और एक मृतक झिमरावत गांव का रहने वाला था। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है, जिसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इंस्पेक्टर अमन सिंह ने कहा, "हादसे के कारणों का पता सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की मदद से लगाया जा रहा है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और सभी कोणों से जांच की जा रही है।"