Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा : कनीना के गांव उन्हाणी में स्कूल बस पलटी, 6 बच्चों की मौत

15 बच्चे घायल, कई बच्चों की हालत गंभीर, आरोपी ड्राइवर मौके से फरार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सुनील दीक्षित/निस

कनीना 11 अप्रैल

Advertisement

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव उन्हाणी में बृहस्पतिवार सुबह 9 बजे बच्चों से भरी प्राइवेट स्कूल की बस पलट गई। हादसे में 6 बच्चों की मौत होना बताया जा रहा है। हादसे में करीब 15 बच्चे घायल हो गए। आरोपी बस चालक मौके से फरार हो हो गया। घायलों को तुरंत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। हादसे की वजह ओवरटेक बताया जा रहा है।

हादसा कनीना-दादरी सड़क मार्ग पर उन्हाणी की वाटर सप्लाई के समीप बृहस्पतिवार सुबह करीब 9 बजे एक निजी स्कूलों की बस पलट गई , जिसमें करीब 50 बच्चे सवार बताए गए | बताया जा रहा है कि 3 बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि 3 बच्चों की मौत अस्पताल में हुई है।

कनीना में कोसली रोड स्थित इस स्कूल की बस खेड़ी, तलवाना, धनौंदा, झाड़ली आदि गांव के विद्यार्थियों को लेकर स्कूल आ रही थी| बताया जा रहा है कि बस चालक द्वारा शराब का सेवन किया हुआ था, जिसके चलते खेड़ी गांव के ग्रामीणों ने चालक को भला बुरा भी कहा था | इस दौरान बस वहां पर करीब 10 मिनट के आसपास लेट भी हो गई थी | देरी के समय को कवर करने के चालक ने तेज गति से बस को भगा दिया जो वाटर सप्लाई के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई| हादसे की सूचना पाकर नजदीक स्थिति एक निजी स्कूल के चालक दल ने घायल विद्यार्थियों को निकाल कर तुरंत एंबुलेंस को फोन लगाया | बस चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया| एंबुलेंस के आने पर विद्यार्थियों को कनीना के सरकारी एवं निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया | पुलिस प्रशासन नियमों के पर पहुंचकर स्थिति को कब्जे में लिया | डीएसपी महेंद्र सिंह, थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, ट्रैफिक थाना एसएचओ सहित पुलिस फोर्स ने पहुंचकर स्थिति को काबू किया! घायलों का कनीना के दो-तीन निजी व सिविल हॉस्पिटल मैं दाखिल कराया गया है जहां गंभीर रूप से घायल विद्यार्थियों को पीजीएमएस रोहतक के लिए रेफर किया गया है | अस्पताल में पुलिस तथा एसडीएम हालातो का राजा ले रहे हैं तथा स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए हैं उनकी ओर से अभी तक मीडिया को कोई जानकारी साझा नहीं की गई है |

Advertisement
×