उम्मीद है संसद सत्र में जम्मू कश्मीर का राज्य दर्जा बहाल हो जाएगा : उमर
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि उन्हें संसद के मानसून सत्र के दौरान इस केंद्र शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अगर इस दौरान इस पर कोई प्रगति नहीं होती है, तो उनकी सरकार इस मुद्दे को उठाएगी। हालांकि, प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि वह एक अगस्त से राज्य दर्जा बहाली आंदोलन तेज करेगी। उसने ‘हमारी रियासत हमारा हक’ अभियान के तहत क्रमिक भूख हड़ताल समेत तीन सप्ताह के कार्यक्रम की घोषणा की है। अब्दुल्ला ने यहां एक समारोह के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘संसद का यह सत्र बीत जाने दीजिए। हमें उम्मीद है कि इस सत्र में हमें कुछ मिलेगा। अगर हमें कुछ नहीं मिलता है, तो हम उसके बाद बातचीत करेंगे। जब तक संसद सत्र चल रहा है, मैं हड़ताल पर नहीं जाऊंगा।’ वह कांग्रेस की इस घोषणा पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे कि वह राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए अपना आंदोलन तेज करेगी। पिछले साल नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था। कांग्रेस को केवल छह सीट मिली थीं, जबकि क्षेत्रीय पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीट मिली थीं।