बठिंडा में ऑनर किलिंग : पिता ने बेटी और मासूम नातिन का किया कत्ल
पंजाब में ऑनर किलिंग की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बठिंडा के सदर थाना अंतर्गत विर्क कलां गांव में सोमवार को दिनदिहाड़े एक पिता ने अपनी बेटी और मासूम नातिन की कुदाल से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, जसमनदीप कौर (25) अपनी तीन वर्षीय बेटी एकमनूर शर्मा के साथ सुबह करीब 10 बजे गांव के बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। तभी उसके पिता राजवीर सिंह उर्फ राजा नंबरदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया। जसमनदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी ग्रामीण हरजीत सिंह मान ने बताया कि विर्क कलां निवासी राजवीर सिंह की बेटी ने करीब पांच साल पहले अपने ही गांव के दूसरे समुदाय के रामनंदन शर्मा उर्फ रवि से प्रेम विवाह किया था। पति-पत्नी गांव में ही रह रहे थे, जिससे राजवीर नाराज था।
जसमनदीप के ससुर उदयभान शर्मा ने उसके पिता और भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। डीएसपी ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तुरंत टीमें लगा दी गई हैं, कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।