Honeymoon Murder Case : राजा रघुवंशी केस में ट्विस्ट; कोर्ट ने दो सह-आरोपियों को दी जमानत
राजा रघुवंशी हत्याकांड में दो सह आरोपियों को मिली जमानत
Advertisement
शिलांग, 13 जुलाई (भाषा)
Advertisement
Honeymoon Murder Case : शिलांग की एक स्थानीय अदालत ने इस साल मई में इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में दो सह-आरोपियों लोकेंद्र सिंह तोमर और बलबीर अहिरवार को जमानत दे दी है।
सोनम मेघालय से भागने के बाद इंदौर स्थित जिस फ्लैट में रुकी थी तोमर उस फ्लैट का मालिक है और बलबीर वहां सुरक्षा गार्ड था। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को तोमर और अहिरवार को ज़मानत दे दी क्योंकि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया था।
तोमर और अहिरवार के वकील ने बताया कि उन पर जमानती अपराधों के तहत आरोप लगाए गए थे। तोमर और अहिरवार पर न्याय में बाधा डालने और इंदौर के एक फ्लैट में साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने के आरोप थे, जहां राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम और उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा ठहरा था।
Advertisement
×