Honeymoon Murder Case : मेघालय सरकार की पहल; हनीमून हत्या मामले की सफलता के पीछे 36 जांबाजों की मेहनत, किया जाएगा सम्मानित
शिलांग, 12 जून(भाषा)
Honeymoon Murder Case : मेघालय सरकार ने राजा रघुवंशी के शव का पता लगाने और जांच प्रक्रिया में राज्य पुलिस की मदद करने के लिए एक पर्यटक गाइड और 35 अन्य लोगों को बृहस्पतिवार को सम्मानित किया। राजा रघुवंशी की कथित तौर पर उनकी पत्नी सोनम ने अपने चार सहयोगियों के साथ मिलकर तब हत्या कर दी थी जब दंपति हनीमून मनाने मेघालय आया हुआ था।
राज्य के मंत्री पॉल लिंगदोह ने मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान तलाशी अभियान में पुलिस की सक्रिय सहायता करने के लिए ट्रैवल गाइड अल्बर्ट पी. और 35 अन्य लोगों को 5.4 लाख रुपये का नकद पुरस्कार वितरित किया। इनमें कई पर्वतारोही और पर्यटकों को सुविधाए मुहैया कराने वाले भी शामिल हैं।
रघुवंशी और उनकी पत्नी 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गए थे। रघुवंशी का शव दो जून को एक खड्ड में मिला था, जबकि उनकी पत्नी घटना के बाद से लापता थी। अल्बर्ट ने बताया था कि उन्होंने दंपत्ति को तीन लोगों के साथ 23 मई को पूर्वाह्न 10 बजे के आसपास नोंग्रियात से मावलाखियात तक 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था।
पर्यटक गाइड ने दावा किया था कि उसने पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई तस्वीरों में से एक संदिग्ध की पहचान की थी। पर्यटन मंत्री लिंगदोह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगंतुकों से मेघालय आने का आग्रह किया और कहा कि ‘‘गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा''। उन्होंने कहा कि सरकार प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रही है।
सोनम (24) को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके सहयोगियों को राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में कथित भूमिका के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोनम को मंगलवार को करीब आधी रात मेघालय लाया गया, जबकि अन्य आरोपी ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार को पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिलांग की एक अदालत ने बुधवार को सोनम और उसके चार सहयोगियों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।