ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Honey Singh : जब स्टेज परफॉर्मेंस से बचने के लिए हनी सिंह ने शेव कर लिए थे बाल, गुस्से में अपने ही सिर पर दे मारा था कॉफी मग

Honey Singh : जब स्टेज परफॉर्मेंस से बचने के लिए हनी सिंह ने शेव कर लिए थे बाल, गुस्से में अपने ही सिर पर दे मारा था कॉफी मग
Advertisement

चंडीगढ़ , 18 जनवरी (ट्रिन्यू)

Honey Singh : पंजाबी रैपर व सिंग हनी सिंह इस वक्त अपनी डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह फेमस' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के कई डार्क सीक्रेट्स का खुलासा किया है। हनी सिंह हमेशा से ही लाइमलाइट का हिस्सा बने रहे हैं। फिर चाहे वो बादशाह के साथ नौक-झोंक हो या पत्नी के लगाए आरोप, वो किसी ना किसी तरह कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन ही जाते थे।

Advertisement

करियर की पीक पर पहुंचने के बाद हनी सिंह की जिंदगी में एक ऐसा मोड़ भी आया जब उन्होंने खुद को अकेला कर लिया। अपनी डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह ने बताया कि वो बाइपोलर डिसऑर्डर का शिकार हो गए थे, जिसके कारण उन्होंने खुद को आइसोलेट तक कर लिया था। वह काम ना करने के नए-नए बहाने ढूंढने लगे थे।

यही नहीं, हनी सिंह ने बताया कि एक बार परफॉर्म न करना पड़े इसके लिए उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था। मगर, जब बार-बार उन्हें स्टेज पर जाने के लिए कहा गया तो उन्होंने गुस्से में अपनी सिर पर एक कप मार लिया, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गए। इसके कारण उनके सिर पर कई टांके लगे थे। गुस्से में आकर उन्होंने खुद को ही नुकसान पहुंचा लिया था लेकिन उन्हें लग रहा था कि शो के दौरान वो मर जाएंगे, जिसके कारण उन्होंने ऐसा किया। हालांकि परिवार की मदद से वह खुद को इस बीमारी से निकालने में कारगार हुए।

हनी सिंह की बहन ने भी इस डॉक्यूमेंट्री में बताया, "वो वक्त हनी सिंह के लिए बहुत मुश्किल था। मैं अपने कमरे में थी और उन्होंने मुझे मैसेज किया कि मेरे साथ कुछ ठीक नहीं है।क्या तुम स्काइप पर आ सकती हो और वो बोले, ‘प्लीज मुझे बचा लो, गुड़िया प्लीज मुझे बचा ले। इसके बाद उन्होंने कॉल काट दिया। मैं उनकी एक्स वाइफ से कनेक्ट करने की कोशिश कर रही थी।"

उन्होंने कहा, "उन्हें अपना शो करना चाहिए, तुम उन्हें इसके लिए समझाओ। मैंने कहा कि मैं नहीं कर सकती क्योंकि उन्होंने मुझे कहा कि वो ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं और कुछ गलत हो रहा है। तीन घंटे तक मेरा उनसे संपर्क नहीं हो पाया और तीन घंटे बाद मुझे बताया गया कि वो अस्पताल में हैं और उनके सिर में टांके लगे हैं।"

शाहरुख खान को लेकर बताई सच्चाई

हनी सिंह ने बताया कि इस हादसे के बाद अफवाहें उड़ीं कि शाहरुख ने उन पर हाथ उठाया जबकि ऐसा नहीं था। हनी सिंह ने कहा, “किसी ने अफवाह उड़ा दी कि शाहरुख खान ने मुझे थप्पड़ मारा। वह मुझसे प्यार करते है, वो मुझ पर कभी हाथ नहीं उठाएंगे।”

Advertisement
Tags :
Bipolar DisorderDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsHoney SinghHoney Singh ControversyHoney Singh DepressionHoney Singh Documentarylatest newsPunjabi RapperPunjabi SingerYo Yo Honey Singh Famousदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज