पूर्व अग्निवीरों की करियर प्रगति में मदद करेगा गृह मंत्रालय
नयी दिल्ली (एजेंसी) : सशस्त्र बलों में अग्निवीरों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद करियर में उनकी ‘आगे की प्रगति के लिए गतिविधियों का समन्वय’ करने का काम केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपा गया है। यह जानकारी एक सरकारी अधिसूचना से मिली। केंद्र ने सोमवार को एक राजपत्र अधिसूचना द्वारा भारत सरकार (कार्य आवंटन) नियम, 1961 में संशोधन किया तथा गृह मंत्रालय के ‘राज्य विभाग’ के तहत द्वितीय अनुसूची में एक नया बिंदु जोड़ा गया है, जिसमें कहा गया है कि गृह मंत्रालय अब ‘पूर्व अग्निवीरों की आगे की प्रगति के लिए समन्वय करेगा।’सूत्रों ने कहा कि इस संशोधन के साथ, पूर्व-अग्निवीरों की आगे की प्रगति के लिए समन्वय गतिविधियों से संबंधित कार्य को केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व-अग्निवीरों की आगे की प्रगति के समन्वय और निगरानी के लिए, एक ऑनलाइन पोर्टल होगा।