Holidays ON : अब फिर होगी पैकिंग! दिल्ली सरकार ने लिया यू-टर्न, अफसरों की छुट्टियों पर लगा ब्रेक हटा
नई दिल्ली, 21 मई (भाषा)
Delhi Officers Leave : दिल्ली सरकार ने पाकिस्तान के साथ इस महीने की शुरुआत में हुए सैन्य संघर्ष के मद्देनजर अपने अधिकारियों की छुट्टियां रद्द करने के आदेश को बुधवार को वापस ले लिया।
दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने कहा कि अधिकारियों/ कर्मचारियों की सभी छुट्टियां रद्द करने संबंधी आठ मई का उसका पिछला आदेश तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है।
आठ मई के अपने आदेश में विभाग ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष से उत्पन्न किसी भी आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर अगले आदेश तक दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं। हालांकि, कुछ दिनों के बाद स्थिति में सुधार हुआ क्योंकि 10 मई को दोनों देशों ने तत्काल प्रभाव से सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला किया।
भारतीय सशस्त्र बलों ने छह-सात मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जो 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की प्रतिक्रिया थी। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।