मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Holi Festival : बीजेपी नेता का मुस्लिम पुरुषों पर बेतुका बयान, कहा - रंगों से दिक्कत है तो बाहर निकलते समय हिजाब की तरह तिरपाल ओढ़ लें

Holi Festival : बीजेपी नेता का मुस्लिम पुरुषों पर बेतुका बयान, कहा - रंगों से दिक्कत है तो बाहर निकलते समय हिजाब की तरह तिरपाल ओढ़ लें
Advertisement

अलीगढ़ (उप्र), 11 मार्च (भाषा)

Holi Festival : अलीगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने विवादित बयान में कहा कि इस शुक्रवार को होली के दिन नमाज के लिए बाहर निकलने के दौरान रंगों से बचने के लिए मुस्लिम पुरुष खुद को तिरपाल से ढक लें। इस साल होली का त्योहार शुक्रवार को है। रमजान का महीना भी चल रहा है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश में राज्य मंत्री के समकक्ष दर्जा प्राप्त भाजपा नेता रघुराज सिंह ने सोमवार रात संवाददाताओं से कहा, ‘‘सनातन धर्म को मानने वालों के लिए होली का त्योहार वर्ष में एक बार ही आता है और उनसे यह अपेक्षा करना कि वे मस्जिदों के पास कुछ प्रतिबंधित क्षेत्रों में होली न खेलें, कोई व्यावहारिक समाधान नहीं है।''

शुक्रवार की नमाज के लिए बाहर निकलते समय मुस्लिम पुरुष को खुद को तिरपाल से ढकने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुस्लिम महिलाएं भी खुद को हिजाब से ढक लेती हैं और एहतियात के तौर पर बहुत बार मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया जाता है।''

भाजपा नेता का यह विवादित बयान संभल में एक सर्कल अधिकारी की उस टिप्पणी के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें सर्कल अधिकारी ने कहा था कि जो होली के रंगों से असहज महसूस करते हैं, उन्हें घर के अंदर रहना चाहिए क्योंकि यह त्योहार वर्ष में केवल एक बार आता है, जबकि जुमा की नमाज वर्ष में 52 बार होती है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल के पुलिस अधिकारी की टिप्पणी का समर्थन करते हुए कहा था कि अधिकारी ने भले ही एक पहलवान के तौर पर बात की हो, लेकिन अर्जुन पुरस्कार विजेता ने जो कहा वह सही था। उत्तर प्रदेश की कई मस्जिदों ने होली पर शुक्रवार की नमाज का समय बदल दिया है।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में राम मंदिर निर्माण के भाजपा की स्थानीय नेता रूबी आसिफ खान के प्रस्ताव पर सिंह ने कहा, ‘‘मैं इस प्रस्ताव का पुरजोर समर्थन करता हूं और इसके लिए मैं भारी योगदान देने को तैयार हूं।'' इस बीच, जिला प्रशासन होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रहा है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsHolashtakHolashtak 2025Holashtak 2025 DateHoliHoli 2025Holi FestivalHoli Muslims BanHoli Speciallatest newsMinister Raghuraj Singh StatementModi governmentMuslims Banuttar Pradeshदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार