Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Holi Celebration 2025 : एएमयू प्रशासन ने एग्जाम के साथ छात्रों को दी छूट, ‘नॉन रेजिडेंट स्टूडेंट्स सेंटर' हॉल में खेल सकते हैं होली

Holi Celebration 2025 : एएमयू प्रशासन ने एग्जाम के साथ छात्रों को दी छूट, ‘नॉन रेजिडेंट स्टूडेंट्स सेंटर' हॉल में खेल सकते हैं होली
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अलीगढ़ (उप्र), 8 मार्च (भाषा)

Holi Celebration 2025 : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में होली मनाने की मांग के बीच एएमयू प्रशासन ने फैसला किया है कि छात्र ‘नॉन रेजिडेंट स्टूडेंट्स सेंटर' (एनआरएससी) हॉल में स्वतंत्र रूप से होली खेल सकते हैं। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisement

एएमयू के ‘नॉन रेजिडेंट स्टूडेंट्स सेंटर' हॉल के प्रभारी, प्रोफेसर बृज भूषण सिंह ने शुक्रवार रात संवाददाताओं को बताया, ‘विश्वविद्यालय प्रशासन ने फैसला किया है कि एएमयू का कोई भी छात्र 13 और 14 मार्च को एनआरएससी हॉल में रंग और गुलाल से होली खेल सकता है।" उन्होंने कहा कि नौ मार्च को एएमयू बोर्ड की परीक्षा है।

सिंह ने कहा, ‘‘इसलिए, मुझे लगता है कि अगर कोई छात्र यहां आकर होली खेले तो यह उचित नहीं होगा। 10 मार्च, 11 मार्च और 12 मार्च कार्य दिवस हैं और छात्रों के लिए कक्षाएं होंगी इसलिए कार्य दिवस पर होली खेलना उचित नहीं होगा। 13 मार्च और 14 मार्च को छुट्टियां हैं उन दिन होली खेली जा सकती है।'' एएमयू की वेबसाइट के अनुसार एनआरएससी गैर-निवासी छात्रों के लिए एक केंद्र है जो विश्वविद्यालय में स्नातक से पीएचडी तक की पढ़ाई कर रहे हैं।

दरअसल, अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सतीश गौतम ने शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली मनाने संबंधी विवाद को यह कह कर और बढ़ा दिया था कि ‘‘कोई भी किसी को एएमयू परिसर में होली मनाने से नहीं रोक सकता।'' गौतम ने हिंदू छात्रों को अपना समर्थन देते हुए कहा था, "अगर किसी हिंदू छात्र को परिसर के अंदर होली मनाने में कोई परेशानी होती है तो मैं उसकी मदद करने के लिए तैयार हूं।"

विवाद तब शुरू हुआ जब दक्षिणपंथी हिंदू समूहों के सदस्यों ने एएमयू प्रशासन पर हिंदू छात्रों को परिसर में 'होली मिलन' समारोह आयोजित करने की अनुमति न देने का आरोप लगाया। गौतम ने कहा, "किसी भी जगह होली खेलने के लिए किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं है।" वहीं स्थानीय कांग्रेस नेता और अलीगढ़ के पूर्व विधायक विवेक बंसल ने भाजपा पर राजनीतिक लाभ के लिए एएमयू में होली के उत्सव को लेकर जानबूझकर विवाद खड़ा करने का आरोप लगाया और इसे "दुर्भाग्यपूर्ण" करार दिया।

एएमयू के पूर्व छात्र बंसल ने अपना निजी अनुभव साझा करते हुए कहा, "हम हमेशा एएमयू में दोस्तों के साथ होली मनाते थे और मुझे कभी भी इस मुद्दे पर किसी से कोई कटुता या विरोध की बात याद नहीं आती। फिर भाजपा भड़काऊ राजनीति क्यों कर रही है और शांति भंग करने की कोशिश क्यों कर रही है?" उन्होंने भाजपा से तनाव बढ़ाने से बचने का आग्रह किया।

Advertisement
×