मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Holi 2025 : मुस्लिम समाजसेवी ने संभल में लोगों को भेंट किया गुलाल, कहा- शांतिपूर्वक मनाना चाहिए पर्व

समाजसेवी सईद अख्तर इसराइली ने बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया
Advertisement

संभल (उप्र), 11 मार्च (भाषा)

Holi 2025 : होली पर्व और शुक्रवार को जुमे की नमाज एक ही दिन होने को देखते हुए संभल में एक मुस्लिम समाजदेवी ने बाजारों में लोगों को पिचकारी, गुलाल और गुलाब भेंट किए। उन्होंने कहा कि दोनों समुदायों को शांतिपूर्वक यह दिन मनाना चाहिए।

Advertisement

इस साल होली 14 मार्च (शुक्रवार) को है। समाजसेवी सईद अख्तर इसराइली ने बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया। पिछले साल दिवाली के मौके पर उन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों को दीये और मोमबत्तियां बांटी थीं। उन्होंने कहा कि हमें एक साथ शांतिपूर्वक रहना चाहिए।

देश में सभी हिंदू-मुसलमान भाईचारे से रहें

होली हो या दिवाली, ईद हो या बकरीद, सभी को एक साथ त्योहार मनाना चाहिए... होली मनाई जाएगी और रमजान के दौरान जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी। जुमे की नमाज और होली शांतिपूर्वक संपन्न होगी। नफरत फैलाने वाले मुट्ठी भर लोग हैं, हमारा काम मोहब्बत फैलाना है। हमारा मकसद है कि देश में सभी हिंदू-मुसलमान भाईचारे से रहें।

वह कई वर्षों से दीपावली पर दीये और मोमबत्तियां बांटते आ रहे हैं। इस बार होली पर मैंने बड़ी संख्या में पिचकारियां, गुलाल और गुलाब भेंट किए और अपने भाइयों को होली की शुभकामनाएं देते हुए बड़ों से आशीर्वाद भी लिया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsFriday prayersHindi NewsHoli 2025Holi Festivallatest newsMuslim societySambhal newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज
Show comments