मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Holi 2025 : आशा किरण आश्रय गृह पहुंचीं CM रेखा गुप्ता, बच्चों के साथ खेली होली; मिठाइयां और चॉकलेट बांटी

मैं व्यक्तिगत रूप से इस केंद्र की देखरेख करूंगी
Advertisement

नई दिल्ली, 13 मार्च (भाषा)

Holi 2025 : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वीरवार को रोहिणी स्थित आशा किरण आश्रय गृह का दौरा कर वहां बच्चों के साथ होली मनाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि इन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं, इसलिए सरकार उनके अभिभावक के रूप में उन्हें उचित देखभाल और सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करेगी।

Advertisement

समाज कल्याण मंत्री रविंद्र सिंह इंद्राज के साथ मुख्यमंत्री गुप्ता ने बच्चों को मिठाइयां और चॉकलेट बांटी। उन्होंने कहा कि ‘मैंने अधिकारियों को केंद्र की सभी कमियों को दूर करने और यहां सुविधाओं में सुधार करने के निर्देश दिए हैं।

बच्चों की संख्या के मुद्दे पर गुप्ता ने कहा कि इस समय यहां अपेक्षित क्षमता से अधिक बच्चे रह रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत रूप से इस केंद्र की देखरेख करूंगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बच्चों को उचित देखभाल मिले।''

Advertisement
Tags :
Asha Kiran Shelter HomeChief Minister Rekha GuptaDainik Tribune newsdelhi newsHindi NewsHoliHoli 2025latest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज