मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Holi 2025 : होली पर Rishikesh जाने वाले पर्यटकों के लिए बुरी खबर, ‘रिवर राफ्टिंग' का नहीं ले सकेंगे मजा; जानें वजह

वर्तमान में यहां करीब दस हजार पर्यटक ऐसे हैं, जो रिवर राफ्टिंग के लिए आए हैं
Advertisement

ऋषिकेश, 13 मार्च (भाषा)

Holi 2025 : उत्तराखंड में टिहरी जिला प्रशासन ने होली के दिन यानि शुक्रवार को ऋषिकेश पर्यटन सर्किट में ‘रिवर राफ्टिंग' पर रोक लगा दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisement

टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि शराब के नशे में अक्सर गंगा नदी में हादसों की संभावना को देखते हुए होली के दिन पूरे ऋषिकेश टूरिस्ट सर्किट में ‘रिवर राफ्टिंग' पर रोक लगा दी गई है, ताकि पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रहे।

राफ्टिंग एसोशिएशन के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने यहां बताया कि उन्होंने टिहरी जिला प्रशासन से होली के दिन ‘राफ्टिंग' की अनुमति देने का अनुरोध किया था, जिसे अस्वीकार्य कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में यहां करीब दस हजार पर्यटक ऐसे हैं, जो रिवर राफ्टिंग के लिए आए हैं। होली के दिन ‘राफ्टिंग' नहीं होने से उसे मायूसी हाथ लगी है। राफ्टिंग एसोशिएशन के सदस्यों को भी इस फैसले से आर्थिक रूप से हानि होगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi NewsHoliHoli 2025latest newsRishikeshrishikesh tourist circuitriver raftingदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज