Holi 2025 : इंतजाम होंगे पुख्ता... दिल्ली पुलिस ने होली और रमजान के लिए शहर में कड़ी की सुरक्षा
नई दिल्ली, 11 मार्च (भाषा)
Holi Safety 2025 : राष्ट्रीय राजधानी में होली और रमजान के जुमे (शुक्रवार) की नमाज से पहले राष्ट्रीय राजधानी में 100 से अधिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। होली का त्योहार रमजान के महीने के दौरान शुक्रवार के दिन है जब जुमे की नमाज अदा की जाती है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आगामी होली और शुक्रवार की नमाज के दौरान किसी को भी कानून-व्यवस्था को भंग करने नहीं दिया जाएगा।'' उन्होंने कहा कि पुलिस ने 100 से अधिक संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर ली है जहां अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व इस अवसर पर अशांति फैलाने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
एक सूत्र ने बताया, ‘‘हमने भजनपुरा, दिलशाद गार्डन, जगतपुरी, खजूरी खास, जाफराबाद, जहांगीरपुरी, आजादपुर, सीलमपुर, ओखला, चांद बाग, खजूरी, मुस्तफाबाद, शिव विहार, जाफराबाद, मौजपुर, ब्रह्मपुरी, त्रिलोकपुरी और जामिया नगर को संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल किया है।'' होली और शुक्रवार की नमाज से पहले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने एवं अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए स्थानीय शांति समितियों के साथ बैठकें करेंगे।
पुलिस ने कहा कि निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा और धार्मिक या सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त निगरानी के लिए सादी वर्दी में पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे जो संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। महाविद्यालय एवं छात्रावास वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां पिछले वर्षों में सार्वजनिक स्थानों पर पानी के गुब्बारे और रंग फेंकने की घटनाएं सामने आई हैं। अगर किसी भी तरह की गुंडागर्दी से जनता को परेशानी होती है, तो पुलिस तुरंत हस्तक्षेप करेगी।''