मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हॉकी : राष्ट्रीय शिविर 14 से, संभावित खिलाड़ी घोषित

बेंगलुरु, 10 जुलाई (एजेंसी) हॉकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को 14 जुलाई से 7 अगस्त तक यहां साई केंद्र में आयोजित होने वाले सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 33-सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की। यह शिविर भारतीय टीम के...
Advertisement

बेंगलुरु, 10 जुलाई (एजेंसी)

हॉकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को 14 जुलाई से 7 अगस्त तक यहां साई केंद्र में आयोजित होने वाले सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 33-सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की।

Advertisement

यह शिविर भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वह दो बड़े अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों (ऑस्ट्रेलिया दौरे और 29 अगस्त से सात सितंबर तक राजगीर में होने वाले हीरो एशिया कप) की तैयारी कर रही है। एशिया कप का विजेता अगले साल 14 से 30 अगस्त तक बेल्जियम और नीदरलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले एफआईएच पुरुष विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेगा। यूरोप में प्रो लीग 2024-25 के निराशाजनक अभियान (आठ मैच में महज एक जीत से तालिका में आठवें स्थान पर रहने) के बावजूद कोचिंग स्टाफ का ध्यान आगामी टूर्नामेंटों से पहले लय हासिल करने और महत्वपूर्ण विभागों में सुधार करने पर लगा है।

ये हैं संभावित खिलाड़ी

गोलकीपर : कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेरा, पवन, मोहित एचएस, डिफेंडर : सुमित, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, नीलम संजीप जेस, हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, संजय, यशदीप सिवाच, अमनदीप लाकड़ा, मिडफील्डर : राज कुमार पाल, नीलकंठ शर्मा, हार्दिक सिंह, राजिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, शमशेर सिंह, मोइरंगथेम रबीचंद्र सिंह, पूवन्ना सीबी, विष्णुकांत सिंह। फॉरवर्ड : गुरजंत सिंह, अभिषेक, शिलानंद लाकड़ा, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, आदित्य अर्जुन लगागे, सेल्वम कार्थी, उत्तम सिंह, अंगद बीर सिंह

Advertisement
Show comments