मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

HMPV Virus : असम में 10 महीने के बच्चे में पाया गया यह वायरस, कोरोना जैसे लक्षण

HMPV Virus : असम में 10 महीने के बच्चे में पाया गया यह वायरस, कोरोना जैसे लक्षण
सांकेतिक फोटो
Advertisement

डिब्रूगढ़, 11 जनवरी (भाषा)

HMPV Virus : असम में 10 महीने के एक बच्चे में ‘ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस' (एचएमपीवी) संक्रमण का पता चला है, जो इस मौसम में असम में ऐसा पहला मामला है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि बच्चे का डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएमसीएच) में इलाज हो रहा है और अब उसकी हालत स्थिर है। एएमसीएच के अधीक्षक डॉ. ध्रुबज्योति भुइयां ने बताया कि बच्चे को चार दिन पहले सर्दी संबंधी लक्षणों होने के कारण सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल के अधीक्षक ने कहा, ‘‘लाहौल स्थित आईसीएमआर-आरएमआरसी से परीक्षण के नतीजे मिलने के बाद कल एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई।'' भुइयां ने कहा कि इन्फ्लूएंजा और फ्लू से संबंधित मामलों में परीक्षण के लिए नमूने नियमित रूप से भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद को भेजे जाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक नियमित जांच थी, जिसके दौरान एचएमपीवी संक्रमण का पता चला। बच्चे की हालत अब स्थिर है। यह एक सामान्य वायरस है और चिंता की कोई बात नहीं है।'' लाहोवाल (डिब्रूगढ़) में स्थित आईसीएमआर के क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विश्वजीत बोरकाकोटी ने कहा, ‘‘2014 से हमने डिब्रूगढ़ जिले में एचएमपीवी के 110 मामलों का पता लगाया है। यह इस मौसम का पहला मामला है। हर साल इसका पता चलता है और यह कुछ भी नया नहीं है। हमें एएमसीएच से नमूना मिला है और इसमें एचएमपीवी की पुष्टि हुई है।''

एचएमपीवी के लक्ष्ण

यह एक श्वसन संबंधी वायरस है, जिसके लक्षण सर्दी के समान हैं। यू.एस. रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सी.डी.सी.) के अनुसार, एचएमपीवी से जुड़े लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं। इस वायरस के कारण बच्चों में निमोनिया और ‘व्हाइट लंग’ जैसी गंभीर समस्याएं भी देखने को मिल रही है।

कैसे करे बचाव?

विशेषज्ञों का सुझाव है कि इस वायरस से बचाव के लिए इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाए। इसके अलावा इससे बचाव के लिए कोरोना जैसे सेफ्टी टिप्स का इस्तेमाल करें।

– मास्क पहनना

– बार-बार हाथ धोना

– संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें

– घर से बाहर आने पर खुद को सैनिटाइज करें

– अपनी डाइट में जितना हो सके हैल्दी चीजों को शामिल करें

Advertisement
Tags :
Assam HMPV Virusassam newsChina VirusCoronavirusCovid 19Dainik Tribune newshealth tipsHealth UpdateHMPV VirusHMPV Virus CausesHMPV Virus In IndiaHMPV Virus Symptomslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार