Temple Ceremony अयोध्या में ऐतिहासिक क्षण : पीएम मोदी का रोड शो, राम मंदिर पर ध्वज चढ़ाने की तैयारी
Temple Ceremony प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार सुबह अयोध्या पहुंचे, जहां वे पहली बार श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराने की ऐतिहासिक रस्म में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण उत्सव में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंचा।’
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रामपथ तक उनके काफिले का भव्य रोडशो हुआ। पूरे मार्ग को विशेष रूप से सजाया गया और महिलाएं व युवा बड़ी संख्या में सड़क के दोनों ओर खड़े होकर प्रधानमंत्री पर पुष्पवर्षा करते रहे। लाउडस्पीकरों पर ‘राम धुन’ गूंजती रही और लोग हाथों में राष्ट्रीय ध्वज व कमल निशान वाले झंडे लिए उत्साह से स्वागत करते दिखे।
रोडशो के बाद प्रधानमंत्री नए बने ‘सप्तमंदिर’ पहुंचे, जहां महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुह और माता शबरी के मंदिर नवनिर्मित रूप में स्थापित हैं।
हवाई अड्डे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा कि अयोध्या में प्रधानमंत्री का आगमन सप्तपुरियों में श्रेष्ठ इस धाम के लिए गौरव है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि पूर्वाह्न 11.50 बजे के बाद मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराया जाएगा। 10 फुट चौड़ा और 20 फुट लंबा यह तिकोना ध्वज ‘सूर्य’, ‘ओम’ और कोविदार वृक्ष के चिह्नों से अलंकृत रहेगा। उन्होंने कहा कि यह रंग अग्नि और उदयमान सूर्य का प्रतीक है, जो त्याग और समर्पण के भाव को दर्शाता है। इस अनुष्ठान का सीधा प्रसारण पूरी दुनिया देख सकेगी।
