हिसार गाली-गलौज करने से रोकने पर सब इंस्पेक्टर की हत्या
हरियाणा के हिसार स्थित ढाणी श्यामलाल क्षेत्र में शराब पीकर गाली-गलौज करने से रोकने पर 10-15 लोगों ने ईंट व लाठियों से हमला कर हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कार्यालय में कार्यरत सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार (57) की हत्या कर दी। हमले में उनके भतीजे अमित घायल हो गए।
हिसार रेंज के एडीजीपी केके राव और पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से तीन पुलिस हिरासत से फरार होने के प्रयास के दौरान चौटिल हो गए। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई एक गाड़ी व एक स्कूटी बरामद कर ली है।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सिर पर लगी चोट के कारण रमेश कुमार की मौत हुई। आरोपियों और पीड़ित परिवार के बीच दूर की रिश्तेदारी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। रमेश के भतीजे अमित की शिकायत पर 10 नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ढाणी श्याम लाल निवासी महेंद्र उर्फ गब्बर, उसके बेटे सुभाष उर्फ साहिल, मिल गेट निवासी प्रवीण उर्फ लल्ला, तिलक नगर निवासी जतिन और मुल्तानी चौक निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ लोग शराब पीकर गली में गाली-गलौच कर रहे थे। रमेश ने उन्हें रोका तो वे वहां से चले गए। कुछ देर बाद वे अन्य लोगों लेकर वहां आए और रमेश व अमित पर हमला कर दिया। इसमें रमेश और अमित घायल हो गए। सिविल अस्पताल के डॉक्टराें ने रमेश को मृत घोषित कर दिया। रमेश के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बेटियां व एक बेटा है।
