ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Himani Narwal Murder Case : आरोपी ने इस तरह दिया घटना को अंजाम, रिक्रिएट सीन देखकर मां हुई बेहोश

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपनी दुकान में छिपाए थे, लेपटॉप,टैब, मोबाइल व अन्य सामान
Advertisement

अनिल शर्मा/रोहतक, 5 मार्च

Himani Narwal Murder Case : हिमानी नरवाल हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को साथ लेकर सीन ऑफ रिक्रिएट कराया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि किस तरह उसने घटनाक्रम को अंजाम दिया और शव को किस तरह बैग में डाला। पुलिस आरोपी को साथ लेकर मृतका के घर पहुंची, जिसे देखकर हिमानी की मां बेहोश हो गई, जिसे घर पर मौजूद महिलाओं ने संभाला।

Advertisement

पुलिस आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश करेगी। बुधवार दोपहर को हिमानी हत्याकांड मामले की जांच कर रही पुलिस टीम आरोपी सचिन को साथ लेकर विजयनगर हिमानी के घर पहुंची और घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका हिमानी के साथ उसका झगड़ा हो गया था।

  1. WhatsApp-Video-2025-03-05-at-4.50.58-PM

इसके बाद उसने मोबाइल चार्जर की लीड से हिमानी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और बाद में शव को घर पर रखे बैग में डालकर सांपला ले गया। पुलिस आरोपी को उसकी दुकान पर भी लेकर गई, जहां उसने लैपटॉप, मोबाइल फोन व जेवरात छुपा रखे थे। जांच अधिकारी ने बताया कि वीरवार को आरोपी का रिमांड खत्म हो जाएगा और उसे अदालत में पेश किया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी से पुख्ता सबूत मिले हैं।

उच्च अधिकारियों की देखरेख में हो जांच

मृतका हिमानी की मां सविता ने कहा कि पूरे मामले की जांच उच्च अधिकारियों की देखरेख की जाए। अब तक पुलिस ने जो जांच तथ्य बताए हैं , वह सही नहीं और लगता है कि पुलिस इस मामले में किसी को बचा रही है। पुलिस मामले में नए सिरे से जांच करें , ताकि सच्चाई सामने आए और उन्होंने बताया कि पुलिस जो बात बता रही है वह गले नहीं उतर रही है। ना तो उसकी बेटी की किसी के साथ दोस्ती थी और ना ही उसकी बेटी किसी को ब्लैकमेल कर रही थी। पुलिस अपनी तरफ से मनगढ़त बातें बन रही है।

Advertisement
Tags :
Congress Leader Himani Murder CaseCrime NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana crime newsHaryana Khabarharyana newsHaryana PoliceHimani Murder CaseHimani NarwalHimani Narwal murder caseHindi NewsJhajjar Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार