Himani Narwal murder case: कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल के संपर्क में था एक युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Himani Narwal murder case: गत देर रात अपराध जांच शाखा की टीम ने दिल्ली में दी दबिश, फोन की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी पुलिस
अनिल शर्मा, रोहतक, 3 मार्च
Himani Narwal murder case: कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल हत्याकांड में पुलिस ने देर रात दिल्ली से एक युवक को गिरफ्तार किया है। सांपला थाना प्रभारी का कहना है कि देर रात युवक को गिरफ्तार किया है, पूछताछ के बाद ही खुलासा ही हो पाएगा।
बताया जा रहा है कि युवक ओर हिमानी की फोन डिटेल सामने आई है। सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि युवक बहादुरगढ़ के गांव का रहने वाला था और हिमानी के संपर्क था, पुलिस पूछताछ में जुटी है।
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी, जिसके चलते युवक ने उसकी हत्या की है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है कि इस मामले में और कोई भी शामिल है या नहीं, इसके अलावा युवक के फोन की लोकेशन भी हिमानी के घर के आसपास की मिली है, इसी आधार पर देर रात युवक को गिरफ्तार किया है।
खुलासे के बाद शव लेंगे परिजन
पुलिस ने रविवार को कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया था, लेकिन उसकी मां सविता ने शव लेने से इनकार कर दिया था, मृतका का की मां कहना था कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे , शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे और ना ही शव लेंगे, पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दे दी है।