Himani Murder Case : आरोपी सचिन के गांव खैरपुर में चर्चाओं का जोर गरम, चलाता है मोबाइल रिपेयरिंग शॉप
झज्जर, 3 मार्च (हमारे प्रतिनिधि)
Himani Narwal murder case : कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या करने वाला आरोपी सचिन बहादुरगढ़ के खैरपुर गांव का रहने वाला है। हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में सचिन का नाम सामने आने के बाद से ही गांव खैरपुर में चर्चाओं का जोर गरम है। आरोपी गांव में बने एक घर में अपने माता-पिता से अलग पत्नी और बच्चों समेत रहता है। हालांकि आरोपी के परिवार ने मीडिया से दूरी बना रखी है ।
आरोपी सचिन ने करीब 10 साल पहले नांगलोई के रहने वाली ज्योति से लव मैरिज की थी, जो मूल रूप से उत्तरप्रदेश की रहने वाली है। सचिन के दो बच्चे भी हैं, जिनमें 8 वर्षीय बेटी और एक 4 वर्ष के बेटा शामिल है। आरोपी सचिन की पत्नी ज्योति 2 दिन पहले बच्चों समेत अपने मायके गई थी, जो वापस नहीं लौटी है।
वहीं, सचिन के पिता देवेंद्र दिल्ली स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। उनके पिता ने सचिन की लव मैरिज के बाद ही घर में बने एक कमरे में उन्हें अलग कर दिया था। सचिन अपनी पत्नी और बच्चों समेत गांव में बने घर में रहता तो है लेकिन माता-पिता से उसकी पिछले लंबे समय से बोलचाल बंद है। सचिन मां-बाप का इकलौता बेटा है और उसकी छोटी बहन की शादी भी हो चुकी है। सचिन की इस वारदात से उसके माता-पिता भी स्तब्ध हैं।
आरोपी सचिन बहादुरगढ़ के गांव कानोंदा के बस अड्डे पर एक मोबाइल रिपेयरिंग शॉप चलाता है। यह शॉप उसने साल भर पहले यहां की थी। इससे पहले वह नांगलोई में मोबाइल रिपेयरिंग शॉप चलाता था। वहां किराया ज्यादा होने के कारण उसने नांगलोई से दुकान कानोंदा गांव में शिफ्ट कर ली थी। सचिन के बारे में उसका परिवार और पड़ोसी भी कैमरे के सामने कुछ बोलने को तैयार नहीं है।