मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal Weather : हिमाचल में मौसम का कहर जारी, दो अलग-अलग जगह फटे बादल; दिखा तबाही का मंजर (See Video)

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने निचले ग्रामीण क्षेत्रों में कई गांव खाली करवाएं
Advertisement

Himachal Weather : हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर जारी है। ताजा मामले में कुल्लू जिला के बंजार और आनी निरमंड उपमंडल में दो अलग-अलग जगह ऊंची पहाड़ियों में बादल फटने की घटना हुई है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने निचले क्षेत्रों में कई गांव खाली करवा लिए हैं। बादल फटने से जगह-जगह तबाही का मंजर देखने को मिला। फिलहाल प्रशासन ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश में लगातार जारी बारिश के कारण दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 328 सड़कों को यातायात के लिए बंद करना पड़ा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक बुधवार सुबह वाहनों की आवाजाही के लिए बंद की गई सड़कों में औट-सैंज सड़क, जो राष्ट्रीय राजमार्ग-305 का हिस्सा है, और खाब से ग्रामफू (राष्ट्रीय राजमार्ग-505) तक की सड़क भी शामिल है।

Advertisement

https://img.cdn.sortd.mobi/dainiktribuneonline-com-prod-sortd/mediabdee5550-7852-11f0-9722-155445082f53.mp4

बंद की गई सड़कों में से 180 सड़कें मंडी जिले में और 74 निकटवर्ती कुल्लू जिले की हैं। बुधवार की सुबह टॉलैंड के निकट सर्कुलर (कार्ट रोड) पर एक पेड़ गिर जाने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों और बस के जरिए कार्यालय जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा और उन्हें अपने गंतव्य तक पैदल ही जाना पड़ा। स्थानीय मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को राज्य के तीन जिलों चंबा, कांगड़ा और मंडी में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।

विभाग ने शुक्रवार से रविवार तक के लिए चार से छह जिलों के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ‘येलो अलर्ट' जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में मानसून की गतिविधि कमजोर हो रही है तथा मंगलवार शाम को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। एसईओसी ने बताया कि बारिश संबंधी कारणों से 37 ट्रांसफार्मर और 181 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं।

स्थानीय मौसम कार्यालय के मुताबिक एक जून से 10 अगस्त तक राज्य में सामान्य 486.2 मिमी से 13 प्रतिशत अधिक 536.7 मिमी बारिश हुई है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 20 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक राज्य को 2018 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और 125 लोगों की जान गई है। वहीं 36 अब भी लापता हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHimachal Pardesh weatherHimachal Weather ForecastHimachal weather updateHindi NewsIMDlatest newsLatest Weather NewsMonsoon SeasonRain AlertRain in Himachal PardeshWeather AlertWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारी