मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal Weather: हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, कुफरी, नारकंडा, चायल, मनाली में बर्फबारी

Himachal Weather: मौसम में आए बदलाव से पूरा प्रदेश कड़ाके की शीतलहर की चपेट में
शिमला के कुफरी में बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन हो गई है। हप्र
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/हप्र, शिमला, 16 जनवरी

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हुए ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम में यह बदलाव आया है। प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कुफरी, नरकंडा, चायल, मनाली, सोलंग नाला, डलहौजी और अन्य स्थानों पर आज सुबह से ही बर्फबारी हो रही है जबकि राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की वर्षा हो रही है।

Advertisement

मौसम में आए इस बदलाव से पूरा प्रदेश कड़ाके की शीत लहर की चपेट में है और लोगों को जबरदस्त ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है। शिमला के आसपास स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों कुफरी, नरकंडा और फागु में हो रही बर्फबारी के कारण शिमला से किन्नौर की ओर जाने वाली हिंदुस्तान तिब्बत सड़क पर कुफरी, फागु और नारकंडा में सड़क पर अत्यधिक फिसलन के कारण यातायात बाधित हो गया है। ऐसे में किन्नौर और रामपुर के लिए यातायात बसंतपुर-लुहरी होकर चलाए जा रहा है।

शिमला जिले के रोहड़ू के खड़ा पत्थर और चौपाल के खिड़की में हो रही भारी बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। शिमला जिले की हाटू पीक, चांशल और चूड़धार चोटियों पर भी आज सुबह से ही लगातार हिमपात हो रहा है। जिले में सड़क बहाली के प्रयास भी शुरू हो गए हैं।

मनाली में भी बर्फबारी

प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मनाली और आसपास के इलाकों में भी सुबह से ही व्यापक बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के कारण मनाली से आगे सोलंग नाला और अटल टनल रोहतांग के लिए यातायात बाधित हो गया है और स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है।

नेहरू कुंड से आगे वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन ने रोक लगा दी है और मौसम ठीक होने के बाद ही आगे जानी की अब अनुमति मिलेगी। मनाली मॉल रोड़ पर बर्फ का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। कुल्लू में सुबह हुई हल्की बारिश हुई। जिले में मौसम खराब होने से तापमान में जोरदार गिरावट आई है। प्रशासन ने ख़राब मौसम को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।

लाहौल स्पीति में सुबह से बर्फवारी का दौर जारी है। ताजा हिमपात के चलते समूचा जिला ताजा बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। अब तक घाटी में एक से तीन ईंच तक बर्फबारी हो चुकी है। घाटी में प्रचंड ठंड के चलते लोग अपने घरों के भीतर दुबकने को मजबूर हैं।

पुलिस प्रशासन की यात्रा से बचने की सलाह

लाहौल स्पीति पुलिस प्रशासन ने लोगों को आपातकालीन परिस्थिति को छोड़कर अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

किन्नौर जिला में भी सुबह से ही अधिक ऊंचाई वाले इलाकों कल्पा, सांगला, छितकुल और अन्य स्थानों पर हिमपात हो रहा है जबकि जिले के निचले इलाकों में बारिश हो रही है।

डलहौजी और खजियार में भी बर्फबारी का समाचार है जबकि चंबा जिला के निचले इलाकों में बारिश हो रही है। जिले के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश से बागवान और किसान काफी खुश हैं। उनका कहना है कि जितनी अधिक बर्फबारी होगी, सेब के बगीचों के लिए ये उतनी ही अच्छी साबित होगी।

हमीरपुर में सुबह हल्की बारिश हुई जबकि सिरमौर के ऊपरी इलाकों चूड़धार, हरिपुर धार और गत्ताधार में बारिश बर्फबारी का क्रम जारी है। क्षेत्र में सीजन का यह चौथा हिमपात है। जिले के ऊंचे इलाकों में अभी तक 3 से 4 इंच ताजा हिमपात दर्ज हो चुका। मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक मौसम खराब और बर्फवारी व वर्षा की संभावना जताई है।

कहां कितनी बर्फबारी और तापमान

मौसम विभव के अनुसार सुबह 11:00 तक गोंदला में 12 सेंटीमीटर, कोकसर में 10, कोठी में 8, शिलारू में 6, केलांग, जोत और खदराला में 4-4 और शिमला के जाखू में 1 सेंटीमीटर ताजा बर्फ दर्ज की गई। काके अलावा प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है। प्रदेश का ताबो आज सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में आज लगभग एक दर्जन प्रमुख स्थान का तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया।

Advertisement
Tags :
himachal newsHimachal WeatherHimachal Weather ForecastHimachal weather updateHindi Newsहिंदी समाचारहिमाचल मौसमहिमाचल मौसम अपडेटहिमाचल मौसम भविष्यवाणीहिमाचल समाचार