Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Himachal Weather: धौलाधार की चोटियों पर बर्फबारी से हिमाचल में ठंड ने दी दस्तक

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं पर हुई ताजा बर्फबारी और कांगड़ा व चंबा जिलों के कई हिस्सों में हुई रातभर की बारिश से हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिमाचल प्रदेश में धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं पर हुई ताजा बर्फबारी। ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं पर हुई ताजा बर्फबारी और कांगड़ा व चंबा जिलों के कई हिस्सों में हुई रातभर की बारिश से हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में आए इस बदलाव के साथ प्रदेश में सर्दी ने समय से पहले दस्तक दे दी है।

धर्मशाला, मैक्लोडगंज, कांगड़ा, पालमपुर, डलहौजी, चंबा और भरमौर में बीते कुछ दिनों की गर्माहट की जगह ठंडी हवाओं और ठिठुरन ने ले ली है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, धर्मशाला और मैक्लोडगंज में 25.5 मिमी, पालमपुर में 10.2 मिमी, कांगड़ा में 18.4 मिमी और चंबा में 4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

Advertisement

Advertisement

न्यूनतम तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है। धर्मशाला में 16.5°C, मैक्लोडगंज में 9.8°C, पालमपुर में 11.5°C, कांगड़ा में 15.3°C, चंबा में 16.8°C, डलहौजी में 8.6°C और भरमौर में 13°C दर्ज किया गया।

सुबह के समय कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे घना कोहरा छा गया और पर्वत शिखरों पर दृश्यता कम हो गई। धौलाधार की बर्फ से ढकी चोटियां दूर-दूर तक चमकती नजर आईं, जिससे सैलानियों और फोटोग्राफरों के लिए यह नजारा किसी सौगात से कम नहीं था।

धर्मशाला के स्थानीय लोगों ने इस अचानक आई ठंड को “सर्दियों के स्वागत का संकेत” बताया। पर्यटन कारोबारियों ने उम्मीद जताई है कि सप्ताहांत में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, क्योंकि धौलाधार की नई बर्फबारी ने पहाड़ों की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है।

Advertisement
×