मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal Weather : हिमाचल के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी, रोहतांग दर्रे की ओर वाहनों की आवाजाही स्थगित 

रविवार तड़के राज्य के ऊंचे और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बर्फीली हवाएं चलीं
Advertisement

Himachal Weather : रोहतांग दर्रा और धौलाधर पर्वतमाला सहित हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में रविवार सुबह मौसम की ताजा बर्फबारी हुई, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। अधिकारियों ने बताया कि कुल्लू जिला प्रशासन ने रोहतांग दर्रे की ओर वाहनों की आवाजाही स्थगित कर दी है। यात्रियों को इस राजमार्ग से न जाने की सलाह दी है।

रविवार तड़के राज्य के ऊंचे और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बर्फीली हवाएं चलीं, जिसके बाद तेज आंधी आई, बिजली कड़की और रुक-रुक कर बारिश हुई। कांगड़ा में धौलाधर पर्वतमाला में भी मौसम की पहली बर्फबारी हुई और आसपास के घाटी क्षेत्रों में बर्फीली हवाएं चलीं, जो सर्दियों के आगमन का संकेत हैं। राज्य के कई हिस्सों से तूफान और भारी बारिश के कारण पेड़ उखड़ने की खबरें आ रही हैं।

Advertisement

मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार रात से ओलिंडा में 29 मिमी बारिश हुई, जबकि ब्राह्मणी में 26.4 मिमी, धर्मशाला में 25.5 मिमी, नांगल बांध में 23 मिमी, मलरांव में 22 मिमी, बिलासपुर में 20.4 मिमी, नैनादेवी में 18.1 मिमी और कांगड़ा में 18 मिमी बारिश हुई। कुफरी, जोत, मुरारी देवी, सुंदरनगर, भुंतर, कांगड़ा और शिमला में गरज के साथ बारिश हुई।

रिकांगपिओ, ताबो, बिलासपुर, हमीरपुर, सुंदरनगर और कुकुमसेरी में 30 से 61 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। राज्य भर में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की गिरावट आई और ताबो 3.1 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा, इसके बाद केलोंग 3.6 डिग्री, कल्पा और कुकुमसेरी 6.2 डिग्री और कुफरी और नारकंडा 10-10 डिग्री तापमान के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

मौसम विभाग ने छह अक्टूबर को छह जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर और लाहौल-स्पीति में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि, भारी से बहुत अधिक बारिश, आंधी, बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मानसून की वापसी के बाद पर्यटकों की आमद भी बढ़ी है। मानसून की वजह से राज्य में 4800 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। शिमला में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई और बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी राजधानी में देखे गए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHimachal Pardesh weatherHimachal SnowfallHimachal Weather ForecastHimachal weather updateHindi NewsIMDlatest newsLatest Weather NewsMonsoon SeasonRain AlertRain in Himachal PardeshWeather AlertWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज
Show comments