Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Himachal Weather: हिमाचल में स्कूल-कालेज में 7 तक छुट्टी, सोलन और सिरमौर में रेड अलर्ट, 1,161 सड़कें बंद

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। राज्य के मौसम विभाग ने सोलन और सिरमौर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं शिमला, मंडी, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए ऑरेंज...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। राज्य के मौसम विभाग ने सोलन और सिरमौर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं शिमला, मंडी, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और किन्नौर व चंबा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच, भारी वर्षा के कारण राज्य में सभी सरकारी-निजी स्कूल, कॉलेज और डाइट 7 सितंबर तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन कक्षाएं लगानी होंगी। भारी बरसात से हो रही तबाही के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया।

भारी बारिश के चलते सतलुज नदी का जलस्तर थाली पुल (सुन्नी, शिमला) तक पहुंच गया है। इसके कारण कालीघाट और आईटीआई सुन्नी क्षेत्र जलमग्न हो गए। प्रशासन ने एहतियातन दो परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया है।

Advertisement

सड़क और यातायात व्यवस्था पर असर

बारिश से प्रदेशभर में 1,161 सड़कें, जिनमें 7 राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं, यातायात के लिए बंद हो गई हैं। राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, मंडी में 283 (NH-03 सहित), शिमला में 234, कुल्लू में 205 (NH-305 सहित), सिरमौर में 138 (NH-707 सहित), सोलन में 92, कांगड़ा में 60, लाहौल-स्पीति में 49 (NH-505 सहित), बिलासपुर में 39 (NH-21 और 205 सहित), ऊना में 37, किन्नौर में 13 (NH-05 सहित) और हमीरपुर में 12 सड़कें अवरुद्ध हैं।

बिजली आपूर्ति प्रभावित

भारी बारिश से 2,477 ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। इनमें कुल्लू में 951, सोलन में 529, सिरमौर में 273, मंडी में 266, शिमला में 258, लाहौल-स्पीति में 87, हमीरपुर में 59, किन्नौर में 32, ऊना में 20 और कांगड़ा में 2 ट्रांसफार्मर शामिल हैं।

पिछले 24 घंटे में बारिश का हाल

बिलासपुर के नैना देवी में सबसे अधिक 136 मिमी वर्षा दर्ज की गई। सिरमौर के पच्छादी में 77 मिमी, चंबा में 66 मिमी, बिलासपुर में 60.4 मिमी, मनाली में 57 मिमी, पालमपुर में 52.6 मिमी, नाहन में 43.2 मिमी, केलांग में 34 मिमी, धर्मशाला में 32.8 मिमी, शिमला में 30.8 मिमी, भुंतर में 30.4 मिमी, कुफरी में 29 मिमी, कांगड़ा में 20.7 मिमी, मंडी में 19.8 मिमी, कल्पा में 14.2 मिमी और सुंदरनगर में 12.7 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Advertisement
×