मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal Weather: हिमाचल के धर्मशाला व मैक्लोडगंज में आई बारिश, गर्मी से मिली राहत

धर्मशाला, 13 जून (रविन्द्र वासन/निस) Himachal Weather: धर्मशाला, मैक्लोडगंज और आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह मौसम ने करवट ली। इस दौरान आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। बारिश सुबह करीब 7:15 बजे...
सांकेतिक फाइल फोटो। निस
Advertisement

धर्मशाला, 13 जून (रविन्द्र वासन/निस)

Himachal Weather: धर्मशाला, मैक्लोडगंज और आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह मौसम ने करवट ली। इस दौरान आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। बारिश सुबह करीब 7:15 बजे शुरू हुई और 8:30 बजे तक जारी रही।

Advertisement

गुरुवार को धर्मशाला में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा। धर्मशाला और कांगड़ा जिले के अन्य निचले इलाकों में बढ़ते तापमान के कारण जिला प्रशासन को लू को लेकर एडवाइजरी जारी करनी पड़ी।

शुक्रवार सुबह मौसम में अचानक आए बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे पिछले कई दिनों से असामान्य रूप से अधिक तापमान का सामना कर रहे लोगों को राहत मिली।

इस बीच, धौलाधार पर्वतमाला के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई, जिससे निचले इलाकों में भी तापमान में गिरावट आई। हालांकि अब बारिश थम चुकी है, लेकिन आसमान में बादल अभी भी मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह और बारिश होने का अनुमान जताया है।

Advertisement
Tags :
Dharamshala weatherHimachal WeatherHindi Newsweather forecastweather updatesधर्मशाला मौसममौसम अपडेटमौसम भविष्यवाणीहिंदी समाचारहिमाचल मौसम