मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Himachal Weather: हिमाचल में 650 से ज्यादा सड़कें अब भी बंद, आज बारिश का यलो अलर्ट

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेशभर में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 650 से अधिक सड़कें अब भी बंद हैं। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के अनुसार, सबसे ज्यादा 246...
बिलासपुर के गुतराहन गांव में शनिवार को बादल फटने के बाद भूस्खलन के मलबे में फंसे वाहन।
Advertisement

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेशभर में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 650 से अधिक सड़कें अब भी बंद हैं।

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के अनुसार, सबसे ज्यादा 246 सड़कें मंडी जिले में बाधित हैं। कुल्लू में 172 सड़कें बंद हैं, जिनमें एनएच-03 और एनएच-305 शामिल हैं। शिमला में 58, कांगड़ा में 45, चंबा में 38, सिरमौर में 24, ऊना में 23 (एनएच-503ए सहित), सोलन में 17, बिलासपुर में 13, हमीरपुर में 12 और किन्नौर में 2 सड़कें प्रभावित हैं।

Advertisement

सिर्फ सड़कें ही नहीं, बल्कि बिजली और पानी की सप्लाई भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। प्रदेश में 185 ट्रांसफॉर्मर बंद पड़े हैं, जिनमें कुल्लू में 93, मंडी में 64, चंबा में 24 और शिमला में 4 ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं। इसी तरह, 343 पेयजल योजनाएं ठप हो गई हैं। कांगड़ा में 176, शिमला में 61, मंडी में 53, हमीरपुर में 27, चंबा में 17, कुल्लू में 6, सिरमौर में 2 और सोलन में 1 योजना बाधित है। इससे कई क्षेत्रों में बिजली और पेयजल संकट खड़ा हो गया है।

इस बीच, हिमाचल प्रदेश के मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि आज शिमला, कुल्लू, किन्नौर और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना आवश्यकता घरों से बाहर न निकलें और नदियों-नालों के किनारे जाने से बचें।

Advertisement
Tags :
himachal newsHimachal WeatherHimachal Weather ForecastHindi Newsweather alertsweather newsweather updatesमौसम अपडेटमौसम अलर्टमौसम समाचारहिंदी समाचारहिमाचल मौसमहिमाचल मौसम भविष्यवाणीहिमाचल समाचार
Show comments