Himachal Weather: भारी बारिश से मंडी-कुल्लू मार्ग ठप, कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार को भारी भूस्खलन के कारण मंडी जिले में कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। मंडी और कुल्लू के बीच रोपवे...
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार को भारी भूस्खलन के कारण मंडी जिले में कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। मंडी और कुल्लू के बीच रोपवे और जोगनी माता मंदिर के पास बड़े पैमाने पर मलबा गिरने से सड़क बाधित हो गई, जिससे दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गए।
स्थिति को और गंभीर बनाते हुए कटौला-कनौज मार्ग भी बंद हो गया है। इससे मंडी और कुल्लू के बीच यातायात पूरी तरह रुक गया है। यात्री, पर्यटक और स्थानीय लोग घंटों से फंसे हुए हैं। बसें, टैक्सियां और मालवाहक वाहन सड़क पर खड़े हैं और यात्रियों को बारिश के बीच कठिनाई झेलनी पड़ रही है।
पुलिस ने यात्रा से बचने की सलाह देते हुए कहा है कि मार्ग को बहाल करने का कार्य जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने राहत व बचाव दल को मौके पर भेजा है। जेसीबी और भारी मशीनरी से मलबा हटाने का कार्य शुरू हो चुका है। अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि मार्ग जल्द ही बहाल हो जाएगा।
किरटपुर-मनाली मार्ग प्रदेश की जीवन रेखा माना जाता है, जो कुल्लू, मनाली होते हुए लाहौल-स्पीति और लेह तक आवागमन का प्रमुख साधन है। ऐसे में सड़क लंबे समय तक बंद रहने से न केवल पर्यटकों के यात्रा कार्यक्रम प्रभावित होंगे, बल्कि ऊपरी इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी बाधित हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और यात्रा से पहले मौसम व मार्ग की स्थिति की जानकारी लेने की अपील की है।